गुजरात में केजरीवाल और बिहार में प्रशांत किशोर का मिशन एक जैसा!
अरविंद केजरीवाल गुजरात में और प्रशांत किशोर बिहार में अपनी-अपनी पार्टी के दम पर चुनावी जमीन तैयार कर रहे हैं. दोनों नेताओं का मकसद एक ही है, और निशाना भी करीब करीब मिलता जुलता ही है.

अरविंद केजरीवाल और प्रशांत किशोर अब राजनीति की एक ही राह के मुसाफिर बन चुके हैं. दोनों की हालिया राजनीतिक गतिविधियों को देखें तो मकसद भी एक ही लगता है, बस दोनों ने इलाका अलग अलग चुना है. अरविंद केजरीवाल अब जाकर गुजरात में एक्टिव हैं, तो प्रशांत किशोर लंबे समय से बिहार में जन सुराज मुहिम चला रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल और प्रशांत किशोर में एक और कॉमन बात है, दोनों ही बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर बगैर किसी के साथ गठबंधन के ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं – हां, अरविंद केजरीवाल ने अभी गुजरात में आम आदमी पार्टी के चुनावी एक्शन प्लान के बारे में कुछ बताया नहीं है.
प्रशांत किशोर भी कर रहे हैं, अरविंद केजरीवाल तो 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में ही ऐसा दावा कर चुके हैं.