Jharkhand: श्याम मंदिर में 20 लाख की चोरी से जामताड़ा में हड़कंप, पुलिस ने गठित की SIT
झारखंड के जामताड़ा में बाबा श्याम मंदिर से करीब 20 लाख रुपये की चोरी हुई है. चोरों ने रात में मंदिर का ताला तोड़कर श्रृंगार का सामान, छत्र और दानपेटी की नगदी चुरा ली. सुबह पुजारी ने दरवाजा खोला तो घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने एसआईटी गठित कर डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है.

झारखंड के जामताड़ा जिले से एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है, जहां प्रसिद्ध श्याम मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया. शुक्रवार रात लगभग 12 बजे अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर मंदिर परिसर में प्रवेश किया और बाबा श्याम के श्रृंगार का कीमती सामान, चांदी का छत्र, अन्य पूजा सामग्री और दानपेटी में रखी करीब 15 से 20 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, घटना की जानकारी तब हुई जब शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी ने रोजाना की तरह मंदिर का दरवाजा खोला. अंदर का दृश्य देखकर वह हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की. घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया और साक्ष्य एकत्र किए गए.