बीजापुर मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, 2025 में अब तक मारे गए 225 माओवादी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए है. भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. इस साल राज्य में अब तक 225 नक्सलियों को ढेर किया गया है, जिनमें से अधिकांश बस्तर क्षेत्र से हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. केंद्र सरकार ने 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का फैसला लिया है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सलियों को मार गिराया गया. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने जानकारी दी कि यह मुठभेड़ जिले के दक्षिण-पश्चिमी वन क्षेत्र में हुई, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से चार नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इसके अलावा घटनास्थल से INSAS और SLR जैसी अत्याधुनिक राइफलें भी बड़ी संख्या में बरामद की गई हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है.
इस साल की शुरुआत से अब तकछत्तीसगढ़ में कुल 225 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 208 बस्तर डिवीजन के सात जिलों बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा से हैं. यह आंकड़ा सुरक्षाबलों के अभियान की सफलता को दर्शाता है.