.

हरियाणा में पंचायत ऑफिस से ₹50 करोड़ का घोटाला, फर्जी खातों के जरिए करोड़ों उड़ाए, 4 और आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा में पंचायत ऑफिस से ₹50 करोड़ का घोटाला, फर्जी खातों के जरिए करोड़ों उड़ाए, 4 और आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के पलवल जिले में बीडीपीओ कार्यालय से ₹50 करोड़ से अधिक की रकम की हेराफेरी का मामला सामने आया है. विजिलेंस ब्यूरो ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फर्जी फर्म और खातों के जरिए करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर नकद निकासी की. इससे पहले 9 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और उनकी संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया जारी है.

हरियाणा के पलवल जिले में ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिस (BDPO) से ₹50 करोड़ से अधिक की हेराफेरी के मामले में राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी सुनील, पलवल निवासी चतर सिंह और गोल्डी, तथा महौली गांव के श्याम सिंह के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *