
कोटा के गर्ल्स स्कूल में कमरे की छत का गिरा प्लास्टर… इसी रूम में आज होने वाली थी कंपटीशन एग्जाम
कोटा के गर्ल्स स्कूल में कमरे की छत का गिरा प्लास्टर… इसी रूम में आज होने वाली थी कंपटीशन एग्जाम राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है. इसके बाद कोटा सहित अन्य जिलों में सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है….