दो बाइक से आए 6 बदमाश और ताबड़तोड़ करने लगे फायरिंग, बिहार के नवादा में अपराधियों का दुस्साहस- VIDEO
नवादा के हिसुआ में एक हार्डवेयर दुकानदार पर बाइक सवार 6 युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोली दुकानदार के सिर से सटकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गए. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि घटना के बाद व्यापारी वर्ग में डर और गुस्सा है.

बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित दरबारी चौक पर शुक्रवार रात एक हार्डवेयर और इलेक्ट्रिक की दुकान पर बड़ा आपराधिक हमला हुआ. बालाजी सेल्स नाम के इस दुकान के मालिक प्रकाश लाल पर दो बाइक सवार 6 हथियारबंद युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
घटना उस समय हुई जब प्रकाश लाल अपनी दुकान बंद कर चुके थे. तभी दो अपाचे बाइक पर सवार युवक पहुंचे और एक ने स्विच मांगा. जब दुकानदार ने स्विच का नमूना दिखाने को कहा, तो युवक बदतमीजी करने लगे. दुकानदार ने विरोध किया, तो पीछे खड़े बाकी युवकों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.