कोटा के गर्ल्स स्कूल में कमरे की छत का गिरा प्लास्टर... इसी रूम में आज होने वाली थी कंपटीशन एग्जाम
राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है. इसके बाद कोटा सहित अन्य जिलों में सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है. कोटा के नयापुरा इलाके में स्थित एक बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो यहां एक कमरे की छत का प्लास्टर गिरा मिला है. शिक्षा विभाग और प्रशासन की टीम निरीक्षण करने पहुंची थी.

झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे के बाद शिक्षा विभाग के अफसर सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं. जर्जर हालत वाली बिल्डिंग और कमरों की लिस्ट बनाई जा रही है. उन कमरों और बिल्डिंगों में बच्चों को नहीं बैठने के आदेश भी दिए गए हैं. शिक्षा विभाग और प्रशासन के अफसर जब नयापुरा इलाके के बालिका विद्यालय में पहुंचे तो फर्स्ट फ्लोर पर बने एक कमरे की छत का प्लास्टर गिरा मिला. वह रूम बंद था. आज रविवार को होने वाले कंपटीशन के एग्जाम में अभ्यर्थियों को इस कमरे में भी बैठना था.
एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी ने बताया कि विद्यालय का जायजा लिया गया है. रविवार को एग्जाम से पहले पूरी तैयारी की जा रही है. नयापुरा के एक स्कूल में कमरे का प्लास्टर गिरा हुआ था, उसे देखने पहुंचे. अगर यहां पर अभ्यर्थियों को बैठाने में दिक्कत आएगी तो वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.