लातूर: शेल्टर होम में HIV इन्फेक्टेड नाबालिग लड़की से रेप, चार आरोपी गिरफ्तार
लातूर में HIV पीड़ितों की देखभाल करने वाले शेल्टर होम में इन्फेक्टेड नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जहां तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को लातूर जिला कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

लातूर जिला कोर्ट ने शनिवार को HIV पीड़ित नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल,महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के ढोकी थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि लातूर के हासेगांव में स्थित HIV पीड़ित बच्चों का सेवालय में एक नाबालिग लड़के की साथ कथित तौर पर दो साल तक बलात्कार किया गया. इसके अलावा उसे जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि ये घटना 13 जुलाई 2023 से 23 जुलाई 2025 के बीच हुई.