पश्चिम बंगाल: गर्भवती महिला पर तालाब विवाद में हमला,कोख में ही बच्चे की सांसें थमीं, 4 गिरफ्तार
पश्चिम बर्धमान के कांकसा में मछली पकड़ने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. हमले में एक गर्भवती महिला को पेट में लात मारी गई, जिससे उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. घायल महिला समेत कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इलाके में तनाव के चलते पुलिस तैनात है.

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र स्थित प्रयागपुर इलाके में एक निजी तालाब से मछली पकड़ने के विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. इस झगड़े में एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, विवाद की शुरुआत शुक्रवार को हुई जब तालाब मालिक सुमन दत्त अपने ही तालाब से मछली पकड़ रहे थे. तभी वहां पहुंचे मछली व्यवसायी मानिक मेटे ने इसका विरोध किया और कथित तौर पर सुमन को पकड़कर तालाब से बाहर खींच लिया. इससे दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई, लेकिन मामला उसी समय शांत हो गया.