'स्विगी पॉलिटिक्स देश के लिए खतरा...', CM रेवंत रेड्डी ने राजनीति में हावी होते पैसों के ट्रेंड पर जताई चिंता
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि भविष्य के मजबूत नेताओं को तैयार करने के लिए विश्वविद्यालयों में छात्र राजनीति को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे विचारधारा आधारित राजनीति के टिके रहने पर खतरा मंडरा रहा है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने देश की राजनीतिक व्यवस्था में बढ़ते पैसे के प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि विचारधारा आधारित राजनीति की जगह अब मैनेजमेंट आधारित राजनीति हावी होती जा रही है, जो समाज के लिए एक छिपा हुआ खतरा बनती जा रही है.
मुख्यमंत्री शनिवार को ICFAI – कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी – एस. जयपाल रेड्डी मेमोरियल अवॉर्ड समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि आज देश में राजनीति एक ‘स्विगी पॉलिटिक्स’ बन गई है, जहां सब कुछ ऑर्डर पर आधारित हो गया है.